• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

ई-हॉस्पिटल

डिजिटल इंडिया के तहत मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने ई-हॉस्पिटल की शुरुआत की है.

इस सेवा के जरिए मरीज का इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल डाटा रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. सॉफ्टवेयर के डेटा में मरीज का एक बार नाम दर्ज होने के बाद वह मरीज देश के किसी भी ई-हॉस्पिटल में उपचार कराने जाएगा, तो मरीज को अलग से अपना मेडिकल रिकार्ड दिखाने की जरूरत नही होगी.

ई-हॉस्पिटल से एक बार पर्ची लेने पर मरीज को दो नंबर मिलेंगे. एक यूएचआईडी नंबर और दूसरा इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिसोर्स है. एक नंबर उस हॉस्पिटल के लिए यूनिक होगा. दूसरा नंबर पूरे देश में उपयोग होगा. जैसे ही कोई मरीज अपना नाम ई-हेल्थ आईडेंटिफिकेशन नंबर देगा, उसका रिकॉर्ड चिकित्सक के सामने आ जाएगा. इससे उसका उपचार आसानी से होगा.

पर जाएँ: https://ehospital.nic.in

जिला हॉस्पिटल
स्थान : जिला हॉस्पिटल मुंगेली , रामगढ़ | शहर : मुंगेली | पिन कोड : 495334